मेरे बारे में जानिए
This post is also available in: English
नमस्ते
मैं नीतू शुक्ला भारत से हूँ। मैं एक ग्रहणी Youtuber और Blogger हूँ। मेरी एक छोटी सी बेटी भी है।
इस ब्लॉग पर आपको रेसिपी अंग्रेजी और हिंदी भाषा में पढ़ सकेंगे । और आप रसोई और घर से जुड़े अन्य टिप्स और ट्रिक्स भी पढ़ सकते है।
शुरुआत में मैंने रेसिपी के video बनाए और उन्हें youtube पर अपलोड किया । धीरे-धीरे, मैंने youtube और video को और बेहतर बनाने के बारे में कई चीजें सीखीं।
कुछ महीनों के बाद मैंने अपने पति की मदद से इस वेबसाइट को शुरू किया।
शुरुआत में हमने केवल हिंदी में एक ब्लॉग शुरू किया। लेकिन कुछ महीनों के बाद, हमने अंग्रेजी में भी recipes लिखना शुरू कर दिया । ताकि जिनको हिन्दी नही आती हो वो इसको पढ़ सके।
मैंने ये वेबसाइट online पैसे कमाने के लिए बनाई है। इस वेबसाइट को बनाने से पहले मैंने youtube पर Foody Shoody नाम से food channel start किया था।
आप मुझे मेरे Facebook page , Instagram, Pinterest, Twitter, Youtube पर join कर सकते हैं।
लेटेस्ट रेसिपी के लिए अपडेट रहने के लिए मेरे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करें।
आप हमे ईमेल करे अगर आपको कोई सुझाव देना हो या कुछ जानकारी आदि चाहिए हो ।