अमरुद की चटनी

This post is also available in: English

This post may contain affiliate links which won’t change your price but will share some commission.

आपने पुदीना, धनिया, नारियल की चटनी और कई अन्य प्रकार की चटनी के बारे में सुना होगा।

लेकिन आपने अमरूद की चटनी के बारे में नहीं सुना होगा ।

आज मैं आपको अमरुद की चटनी कैसे बनाते है इसके बारे में बताने जा रही हूँ।

Read this recipe in English

अमरुद की चटनी

अमरुद की चटनी का यह तरीका मेरी अपनी खोजी हुई विधि है। मैंने अमरूद की चटनी के बारे में सुना तो था। लेकिन मैंने उसे कभी खाया नहीं था।

अमरूद की चटनी थोड़ी मीठी, खट्टी और मसालेदार होती है। इसे बहुत कम समय में तैयार किया जा सकता है।

सारे सामान घर पर ही मिल जाएँगे । तो जल्दी से अपने अमरुद को लीजिये और इस चटनी को बनाइये।

अगर आप इसको अपने खाने में शामिल करोगे तो बहुत ही अलग और अच्छा स्वाद मिलेगा आपको।

इस रेसिपी में आप सामग्री की संख्या बढ़ा या घटा सकते हैं और कुछ और सामग्री भी जोड़ सकते हैं। जिससे की इसका स्वाद और बढ़ जाएगा।

अमरूद भारत के साथ-साथ अन्य एशियाई देशों और पश्चिमी देशों में बहुत प्रसिद्ध फल है।

यह सभी मौसमों में आसानी से मिल जाता है।

अमरूद को जैम, आइसक्रीम और कई अन्य पुडिंग और पाई बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है।

कुछ जरुरी अमरूद की चटनी बनाने के टिप्स

इसके लिए थोड़े कच्चे अमरूद का प्रयोग करे। जिसे की इसमें थोड़ा खट्टा स्वाद आ जाएगा।

चटनी को अधिक न पीसें नहीं तो यह बहुत पतला पेस्ट बन जाएगा। और mixer के blade घूमने की वजह से जो गर्मी होती है उसकी वजह से अमरूद और धनिया पकजायेगा। जिसकी वजह से स्वाद उतना अच्छा नहीं होगा।

अमरुद की चटनी की रेसिपी का वीडियो हिन्दी मे

अमरूद और धनिया की चटनी

इस अमरूद की चटनी को ताज़ा धनिया के साथ बनाए और इस स्वादिष्ट चटनी का मजा लें।
Course Side Dish
Cuisine Indian, South Indian
Prep Time 10 minutes
Cook Time 5 minutes
Total Time 15 minutes
Servings 4 People

Ingredients

  • 1 medium size का अमरूद
  • धनिये के पत्ते
  • 1/2 नींबू का रस
  • 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 2 छोटी चम्मच भुना जीरा
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 2 छोटी चम्मच काला नमक
  • 1 inch अदरक का टुकडा optional

Instructions 

  • अमरूद के सभी बीजों को निकालकर छोटे टुकड़ों में काट लें
    seeds removed from guava and cut into pieces
  • अमरूद को blending jar में डालें।
    put amrud in blending jar for making chutney
  • इसमें धनिया पत्ती डालें।
    coriander leaves with guava
  • इसमें हरी मिर्च और नींबू का रस मिलाएं।
    green chilies and lemon juice added in guava and coriander leaves
  • इसमें सभी मसाले डालें जैसे नमक, भुना जीरा, काली मिर्च पाउडर, काला नमक।
    spices added in the guava for making chutni
  • जार के ढक्कन को बंद करें और इसे पीस ले ।
  • चटनी तैयार हो गयी है इसे आप कटोरी में निकाल ले । अब आपकी अमरूद की चटनी खाने के लिए तैयार है।
    amrud ki chutni is served in bowl

Notes

आप अदरक को भी इसमें डाल सकते हैं। मैंने पहले ही सामग्री सूची में अदरक के बारे में बताया था । आप अपनी चटनी में इसे डाले और मुझे comment में बताए की इसको डालने के बाद स्वाद कैसा लगा आपको ?

अमरूद खाने के स्वास्थ्य लाभ

  • यह रक्तचाप को कम करने, खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने के लिए अच्छा है।
  • यह फाइबर से भरा होता है।
  • इसे vitamin C होता है।
  • ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है।
  • यह आँखों की रोशनी को बढ़ाता है क्योंकि इसमें विटामिन ए भी होता है।

कुछ अन्य सामग्री जिसको इसमें मिलाने से इसका स्वाद बढ़ जायेगा

जैसा कि मैंने पहले ही अदरक के बारे में बताया है। अदरक को इसमें डालने से इसका स्वाद बढ़ जायेगा । इसका स्वाद चेक करने के लिए शुरू में थोड़ी सी ही अदरक डालें।

आप इसमें सौंफ भी मिला सकते हैं। इसमें 2-3 छोटी चम्मच सौफ डाले । सौंफ का स्वाद बहुत ही अलग और अच्छा होता है। यदि आपने इसे अन्य चटनी में try नहीं किया है, तो इसे इस रेसिपी में अजमाइये । मुझे यकीन है कि आपको इसका स्वाद पसंद आएगा।

अगर आप पुदीना इस चटनी में मिलाओंगे तो इसका taste और भी बढ़ जाएगा । आपको एक बार जरूर इसको भी try करना चाहिए।

आप इसे आलू के पराठें या किसी अन्य पराठे या रोटी के साथ खा सकते हैं। इस चटनी को आप जैम की तरह ब्रेड पर लगा कर भी खा सकते है । मुझे comment में बताए की bread के साथ इसका taste कैसा लगा ?

आप इन विभिन चटनियो को try कर सकते है

पुदीना और धनिया की चटनी

मूंगफली की चटनी रेसिपी

नारियल की चटनी

काचे आम और प्याज़ की चटनी

मीठी और खट्टी कच्ची आम की चटनी (आम की लौंजी)

मैंने इस रेसिपी में philips mixer grinder और pigeon knife set का इस्तेमाल किया है |

[easyazon_image align=”center” height=”500″ identifier=”B01GZSQJPA” locale=”IN” src=”https://images-eu.ssl-images-amazon.com/images/I/41upHtiAEtL.SL160.jpg” tag=”foodyshoody-21″ width=”500″]

इस चाकू सेट का इस्तेमाल करें। यह दिखने में भी और काम में भी अच्छा है।
[easyazon_image align=”center” height=”241″ identifier=”B010T746QM” locale=”IN” src=”https://images-eu.ssl-images-amazon.com/images/I/31F0L78l3gL.jpg” tag=”foodyshoody-21″ width=”500″]

अगर आप इस रेसिपी से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं। तो आप हमें comment section में बता सकते हैं। कृपया इस post को नीचे Star rating ★

इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया accounts पर शेयर करें।