ओरिओ मिल्कशेक रेसिपी

This post is also available in: English

This post may contain affiliate links which won’t change your price but will share some commission.

गर्मियों में मिल्कशेक किसको पसंद नही आता है ? हर कोई मिल्कशेक को पसंद करता है।

आज मै ओरेओ मिल्कशेक रेसिपी (ओरिओ मिल्कशेक रेसिपी / ओरियो शेक रेसिपी) बताने जा रही हूँ।

इसमें सिर्फ ओरेओ बिस्कुट, दूध, आइसक्रीम डलती है।

Read this recipe in English

ओरिओ मिल्कशेक रेसिपी

ये बनाने मे बहुत ही आसान है। और ये बहुत ही जल्दी बन जाता है।

बच्चे और बड़े सभी को मिल्कशेक पसंद आता है। ये र्मियों के लिए बहुत ही अच्छा मिल्कशेक है और इसका स्वाद बाकि मिल्कशेक जैसे की केले का शेक, मैंगो शेक, स्ट्रॉबेरी शेक इन सब से थोड़ा अलग होता है।

इस ओरेओ शेक को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। आप इसे एक बार जरूर बनाये। आपको भी ये बहुत पसंद आएगा।

ओरिओ मिल्कशेक रेसिपी | ओरियो मिल्कशेक रेसिपी

स्वादिष्ट और क्रीमी शेक जिसपर वनीला आइसक्रीम और ओरियो बिस्कुट से गार्निश किया हुआ
Course shake
Cuisine World
Keyword summer
Servings 2 कप

Ingredients

  • 1 पैकेट ओरियो बिस्कुट
  • 1.5 कप दूध
  • 4 स्कूप वेनिला आइसक्रीम
  • चॉकलेट सिरप या पिघली हुई कोई भी चॉकलेट वैकल्पिक

Instructions 

  • सबसे पहले ओरियो बिस्कुट को एक दूसरे से अलग कर ले। और जिस बिस्किट पर क्रीम न हो उसको ग्राइंडर मे डाले । और उन्हें पीस लें।
  • इसके बाद ब्लेंडर में पाउडर ओरिओ बिस्किट मे, दूध डाले, जिस पर ऑरो क्रीम हो वो बिस्किट डाले, और वनीला आइसक्रीम के 3 स्कूप डाले ।
  • इसे 1 से 2 मिनट के लिए ब्लेंडर में ब्लेंड करे।
  • गिलास में चॉकलेट सिरप डालें, गिलास में मिल्कशेक डालें और गिलास के ऊपर वनीला आइसक्रीम स्कूप डालें। और इसे ओरियो बिस्कुट के टुकड़ों से गार्निश करें। ओरेओ मिल्कशेक तैयार है।

Notes

आप अपनी पसंद के अनुसार ओरियो बिस्कुट और आइसक्रीम की मात्रा बढ़ा सकते हैं।

ओरियो बिस्कुट को Amazon से खरीदे

ओरिओ मिल्कशेक रेसिपी वीडियो

subscribe to foody shoody channel button