रबड़ी बनाने की विधि
This post is also available in: English
रबड़ी को कौन खाना पसंद नहीं करता है। यह एक पारंपरिक उत्तर भारतीय मिठाई है। आज मैं आपके साथ अपनी स्वादिष्ट रबड़ी बनाने की विधि बताने जा रही हूँ।
रबड़ी को फुल क्रीम दूध, चीनी, इलायची, पिस्ता और बादाम से बनाया जाता है।
रबड़ी किससे बनती है?
रबड़ी को फुल क्रीम दूध, चीनी, इलायची, पिस्ता और बादाम से बनाया जाता है। आप इसमें केसर भी मिला सकते हैं।
क्या राबड़ी सेहत के लिए अच्छी है?
रबड़ी को दूध से बनाया जाता है। यह बहुत ही पौष्टिक और स्वादिष्ट मिठाई है जिसमें ढेर सारे पिस्ता और बादाम होते हैं। अगर आपको चीनी पसंद नहीं है तो आप इसमें चीनी की मात्रा कम कर सकते हैं।
रबड़ी के साथ क्या खा सकते है ?
रबड़ी को आप गर्म या ठंडा करके दोनों ही तरीको से खा सकते है। मुझे तो इसे ठंडा करके खाना पसंद है। आप इसे जलेबी, गुलाब जामुन, मालपुआ, शाही टुकड़ा, फालूदा और पूरी के साथ खा सकते हैं।
कुछ ध्यान रखने योग्य बाते
जब आप रबड़ी बना रहे हों तो एक कढ़ाई या नॉन-स्टिक पैन या मोटे तले का पतीला लें। अगर आप ऐसा नही करेगे तो आपकी रबड़ी जल सकती है। यह रबड़ी मैंने नॉन स्टिक पैन में बनाई है।
आप मेरे अन्य मीठे और आइस क्रीम की रेसिपी को जरूर बना कर देखिये।
आप मेरी अलग-अलग मिठाइयों की रेसिपी रसमलाई रेसिपी, फ्रूट कस्टर्ड रेसिपी ट्राई कर सकते हैं।
इस रबड़ी की रेसिपी से आप आम की स्टफ्ड कुल्फी बना सकते हैं. आप भी इस आम की कुल्फी को जरूर ट्राई करें।
रबड़ी बनाने का वीडियो
रबड़ी बनाने की विधि
Ingredients
- 1 लीटर फुल क्रीम दूध
- 2-3 पिसी हुई इलायची के दाने
- 2 बड़े चम्मच चीनी
- 5-6 कटे हुए पिस्ता
- 5-6 कटे हुए बादाम
Instructions
- दूध को तेज आंच पर उबालें, इसके बाद गैस की आंच धीमी कर दें।
- इसके ऊपर मलाई आने के बाद, इसे पैन के कोने में एक तरफ कर दे। और इसके बाद इसे चलाएं।
- हर कुछ मिनटों के बाद मलाई को किनारे पर करते रहे।
- अब आप देखेंगे कि कढ़ाई में दूध आधा रह गया है.
- आप देखेंगे कि दूध बहुत कम बचा है और दूध में दाने बन गए हैं।
- अब इसमें इलायची के दाने का पाउडर डाल दीजिए
- 2 बड़े चम्मच चीनी डालें।
- इसे अच्छे से मिलाएं।
- गैस स्टोव को बंद कर दें और ठंडा होने के लिए एक तरफ रख दें।
- ठंडा होने पर पिस्ता और बादाम से ऊपर से डाल कर परोसें।
क्या आपने इस रेसिपी को try किया?
अपनी डिश की फोटो खीचे और Instagram में @foodyshoodyofficial या टैग करे #foodyshoodyofficial को ।
हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे नए रेसिपी वीडियो का नोटिफिकेशन तुरन्त पाए।
अगर आप इस रेसिपी के बारे में कुछ भी पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं। तो आप हमें कमेंट सेक्शन (comment section) में बता सकते हैं।
इस पोस्ट को अपने facebook, instagram, twitter, Pinterest पर शेयर करें।